बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे डीसीओ
Advertisement
जिला सहकारिता पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे डीसीओ डीसी ने किया था विभाग निरीक्षण गोड्डा : उपायुक्त अरविंद कुमार ने गुरुवार दोपहर बाद जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां जिला सहकारिता पदाधिकारी को अनुपस्थित पाये गये. डीसी ने कार्यालय में मौजूद कर्मियों से कारण पूछा और अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण […]
डीसी ने किया था विभाग निरीक्षण
गोड्डा : उपायुक्त अरविंद कुमार ने गुरुवार दोपहर बाद जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां जिला सहकारिता पदाधिकारी को अनुपस्थित पाये गये. डीसी ने कार्यालय में मौजूद कर्मियों से कारण पूछा और अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश स्टेनो को दिया. इसके बाद उन्होंने विभाग के फाइलों की भी जांच की. लेखा बही संधारित देखकर डीसी ने संतोष जाहिर किया. मौजूद लेखापाल से विभाग में हाजिरी बही को भी मांगा तथा बारिकी से जांच पड़ताल की. डीसी ने कहा कि उन्हें सिर्फ काम पसंद है. कई दिनों से विभाग के डीसीओ अमर भूषण क्रांति विभाग से गायब है. सूचना नहीं है. इस बाबत जांच पड़ताल की गयी है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement