गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीएसइ कमला सिंह ने किया. राष्ट्रीय बालिका शिक्षा के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड के तमाम संकुलों से दो-दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
डीएसइ ने 21 शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीएसइ ने संकुल स्तर पर एक-एक विद्यालय को भी पुरस्कृत किया. श्री सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान की उपलब्धियों को रखा गया. मौके पर गोपाल पाठक, प्रमोद कुमार मंडल, प्रकाश कुमार बयरा, विभूति भूषण, रघूनाथ दास आदि मौजूद थे.
पथरगामा के शिक्षक भी सम्मानित
पथरगामा त्न पथरगामा के बीआरसी भवन में शिक्षक समारोह के दौरान डीएसइ कमला सिंह ने छह शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होंने पांच विद्यालयों को भी बेहतर संचालन के लिए पुरस्कृत किया. मौके पर बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन, बीपीओ रवींद्र कुमार, मो कमालुद्दीन, शिक्षक दिलीप यादव, विश्वनाथ साह, मीरा देवी, रंजीत दुबे, अशोक कुमार सिंह, मोहन मेहरा आदि मौजूद थे.