गोड्डा : मंगलवार सुबह आयी तेज आंधी व बारिश के कारण सुंदरपहाड़ी 33 केवीए में खराबी आ गयी. इससे शहर समेत ग्रामीण इलाके में पांच घंटे बिजली गुल रही. विभाग को फाल्ट ढूंढ़ने में ही तीन घंटे से ऊपर का समय लग गया. सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे खराबी आयी थी. हालांकि काफी मशक्कत के बाद दोपहर में लाइन को दुरुस्त कर लिया गया. वहीं देर शाम तक गोड्डा सुंदरपहाड़ी 33 केवीए में खराबी बनी हुई थी.
शाम तक भी दुरुस्त नहीं कराया जा सका था. विभाग के कर्मी जोर-शोर से इस काम में लगे हैं. जिला मुख्यालय के लोग तेज आंधी व बारिश के बाद लाइन काटे जाने को लेकर लोग निश्चिंत हो जाते हैं. मुख्यालय समेत पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व गोड्डा ग्रामीण के लोगों को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस बाबत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि लाइन में आयी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति से लगभग छह घंटे बाधित रही.