हेमंत ने कहा : हमसे थोड़ी चूक हुई जिस कारण भाजपा की सरकार बनी, राज्य के लोगों को मुंह छिपाने लायक नहीं छोड़ा भाजपा
गोड्डा में अब तक लूट प्रथा हुई है रोकने का काम करेंगे : संजीव मरीक
स्टीफन ने कहा : सरकार ने गांव की जमीन को काॅरपोरेट के हाथों बेच दिया, मूलवासी को छोड़ धनबाद व झरिया में बाद में बसने वाले को स्थानीय बनाया
हाजी हुसैन ने कहा : भाजपा सरकार की क्या कहने है पीने के पानी के लिये एक चापाकल तक नहीं दे पा रही है
नलीन सोरेन ने कहा : भाजपा ने राज्य के मूल वासी आदिवासी के बच्चे बच्चियों को खदेड़ने का काम भाजपा ने किया
गोड्डा : शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी संजीव मरीक यादव के नामांकन के बाद झामुमो नेताओं ने स्थानीय मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा झामुमो से थोड़ी चूक के कारण भाजपा की सरकार बन गयी. डेढ़ वर्षों के दौरान भाजपा ने जनता के खुशी के लिये नहीं बल्कि हर काम दुख देने वाला किया है.
नौजवान सड़कों पर अधिकार की लड़ायी लड़ रहा है. बड़ी संख्या में यहां के लोगों के संघर्ष के बाद झारखंड बना है. भाजपा के राज में केवल दंगा फसाद व हत्या लूट ही हो रही है. भरे दोपहर में मुख्यमंत्री के आवास के सामने से हत्या कर अपराधी भाग रहे हैं. भाजपा का पांव ठीक नहीं हैं अविलंब घर से निकालें. श्री सोरेन ने कहा कि उनका विरोध झारखंड में रहकर बिहार व बंगाल की तारीफ करने के खिलाफ है. झामुमो अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को तैयार है. कहा : राजद ने बिहार में साथ नहीं दिया, लातेहार में भी साथ नहीं दिया तो झारखंड में क्यों देंगे. कांग्रेस तथा भाजपा सिक्के के दो पहलू है.
स्टीफन मरांडी ने कहा कि मुख्य मंत्री ने अपने को बाहरी लोगों के हित के लिये नीति बनायी है. काॅरपोरेट को जमीन देने का काम भाजपा ने किया है. झामुमो के कारण राज्य बना मगर भाजपा ने बेचने का काम किया है. राज्य में मूल वासी आदिवासी से ज्यादा झरिया व धनबाद के लोगों को स्थानीय बनाने के लिये मुख्य मंत्री ने साजिश किया है.
विधायक अनिल मुर्मू ने कहा कि पूर्ण बहुमत मांगने का काम भाजपा कर रहे थे मिला तो विनाश कर दिया. राज्य में केवल हिंदु मुसलिम सिख ईसाई को लड़ाने का काम भाजपा कर रही है.
नलिन सोरेन ने कहा झारखंड के बच्चे को बाहर खेदेड़ने का काम भाजपा कर रही है. बचाने के लिये सभी एक साथ तैयार हो जाये . लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में जमीन बिकता नहीं है तो फिर खरीद फरोख्त कहां से आयी. भाजपा ने देश व राज्य को तबाह कर दिया है. संजीव मरीक यादव ने कहा कि डीजीपी की नौकरी के बाद गोड्डा की स्थिति को देखकर काफी दु:ख हुआ है.
लूट संस्कृति से बचाने के लिये समाज सेवा में आ गये हैं. वक्ताओं में सुरेंद्र मोहन केसरी, घनश्याम यादव, अशोक चौधरी, रवींद्र महतो शामिल थे. मंच संचालन बासुदेव सोरेन ने किया.
शुक्रवार की दोपहर चांदा गांव के लिए तबाही बनकर आया. शॉट सर्किट से धान के पुंज से भड़की आग ने 12 परिवारों को बेघर कर दिया है. गांव में पानी की व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीण आंखों के सामने घर धू-धू कर जलते देखते रह गये.
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के चांदा पंचायत के चांदा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 12 परिवारों का घर राख कर दिया है. घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. सबसे पहले गांव के वकील पासवान पासवान के घर में आग लग गयी. उसके बाद देखते ही देखते तेज पछिया हवा में भड़की आग ने गोपाल पासवान, दीपक पासवान, यमुना पासवान, वासुदेव पासवान, कुंदन यादव, विपिन यादव, अवध किशोर यादव, मुक्ति यादव, योगेश यादव, कुलदीप यादव, सीताराम यादव का भी घर जलकर राख हो गया. अगलगी में तकरीबन 10 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घर में रखे वस्त्र ,कपड़ा, मवेशी, अनाज, धान, पुंज आदि जल कर राख हो गया. घटना के बाद प्रभावित परिवार बेघर हो गये हैं तथा खुले तले जिंदगी गुजारने को विवश हो गये हैं.
धान के पुंज में आग से मचा कोहराम: शॉर्ट सर्किट के बाद धान के पुंज में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भड़की आग ने 12 परिवारों के घर को छीन लिया है. इसके बाद फूस के घरों में आग लगना शुरू हो गया. देखते देखते पक्का मकान में भी तेजी से आग पकड़ा. आग से विपिन यादव का एक बछड़ा व एक बकरी भी झुलस गयी. घर का सामान निकालने के चक्कर में मवेशी घर में ही छूट गयी.