गोड्डा : गोवा के कोंकन इलाके में निर्माणधिन धराशायी छह मंजिली इमारत के मलवे से निकाले गये शव की पहचान महगामा प्रखंड के धर्मोडीह पंचायत के चिनायचक गांव के संजय सिंह के रूप में की गयी है.
सरकार के मुख्य सचिव की पहल पर बुधवार को गोवा सरकार से वार्ता के बाद उसका शव को रांची लाया गया. महगामा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य सचिव से उपायुक्त को सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी मृतक मजदूर के परिजनों को दी गयी.
श्री सिन्हा ने बताया कि रांची से बुधवार को ही मजदूर की लाश गोड्डा के लिये भेज दिया गया है. गुरुवार की सुबह शव चिनायचक गांव पहुंचेगा.
बढ़ौना के जयनंदन का अब तक पता नहीं : एक तरफ संजय सिंह के लाश की पहचान हुई है. वहीं 120 घंटा बीत जाने के बावजूद सदर प्रखंड के बढौना गांव निवासी 23 वर्षीय मजदूर जयनंदन राउत का अब तक पता नहीं चला है. जयनंदन की मौत हुई है या हीं गुम हो गया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.