आरोपित दे रहें जान मारने की धमकी
Advertisement
करहरिया मारपीट मामला. पीड़ित परिजन समाहरणालय पहुंचकर अिधकारियों से लगायी फरियाद, कहा
आरोपित दे रहें जान मारने की धमकी दबंगों के कहर से पीड़ित परिवार समाहरणालय पहुंचकर प्रशासन से आरोपितों की गिरफ्तारी करने व इलाज में सहयोग कराने तथा खाने के लिए अनाज मुहैया कराने की मांग की है. कहा कि आरोपित इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने रोकर अपनी पीड़ा सुनायी है. गोड्डा : करहरिया गांव में […]
दबंगों के कहर से पीड़ित परिवार समाहरणालय पहुंचकर प्रशासन से आरोपितों की गिरफ्तारी करने व इलाज में सहयोग कराने तथा खाने के लिए अनाज मुहैया कराने की मांग की है. कहा कि आरोपित इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने रोकर अपनी पीड़ा सुनायी है.
गोड्डा : करहरिया गांव में दबंगों द्वारा की गयी मारपीट मामले के पीड़ित परिवार गुरुवार को समाहरणालय पहुंचकर जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. मारपीट में घायल परिवार के सदस्य जिला प्रशासन को आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. देखने व सुननेवाला कोई नहीं है.
परिजन हताश व परेशान थे. चिकित्सकों द्वारा बेहतर दलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. सब कुछ तबाह व बरबाद होने के बाद अब इनके पास इलाज तक का पैसा नहीं है. रो-रोकर परिजनों ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को परेशानियों से रू ब रू कराया. बताया कि गांव के दबंगों का अन्याय चरम पर है. हमलावर हमेशा जान मारने की धमकी दे रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन का अब तक मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
घायल सुरेंद्र मांझी, अनिल मांझी, अंजन, सहित पूर्व के मारपीट में घायल महिलाओं ने भी रो-रोकर व्यथा सुनायी तथा आरोपितों की गिरफ्तारी व सुरक्षा देने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है.
बजरंगी समेत 10 पर दर्ज हुई प्राथमिकी : दूसरे दिन के मारपीट मामले के बाद घायलों के बयान पर जानलेवा हमला करने के मामले में कुल 10 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 52/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बजरंगी मरीक, पवन मरीक, राकेश मरीक, बमबम मरीक समेत कुल 10 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसडीओ व एसडीपीओ ने दिया आश्वासन
एसडीओ सौरव कुमार सिंहा व एसडीपीओ अभिषेक कुमार दोनों पहुचे तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. बताया कि सबसे पहले परिजनों को अनाज दिया जायेगा. घर गिराये जाने के बाद खाने पीने का सामान इनके पास नहीं है. वही एसडीपीओ द्वारा सुरक्षा दिये जाने का आश्वासन दिया है.
बताया कि स्थायी तौर पर जिला पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्त किये गये है. किसी को कोई परेशानी नहीं है. आरोपितों के धर पकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति मे कोर्ट से आरोपितों के खिलाफ कुर्की का वारंट भी लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement