गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव में काम करने के दौरान 40 वर्षीय मनरेगा मजदूर जंतु मांझी की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. जंतु मांझी गांव में ही मनरेगा के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था.
वही ड्रम पर चढ़ कर निर्माण कार्य कर रहा था. संतुलन बिगड़ने से वह ड्रम पर से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्य स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मौत का कारण गहरी चोट बताया जा रहा है.
अपने पीछे तीन लोगों को छोड गया जंतु
जंतु मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करता था. उसकी मौत के बाद उसके परिजनों को देखने वाला कोई नहीं हैं. वह अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया.