गोड्डा : आइसीएसइ की दसवीं की परीक्षा में संत थॉमस की छात्र रितु कुमारी मिश्र ने दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम स्कूल का नाम रोशन किया. रितु को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. रितु ने बिना टय़ूशन लिये 545 अंक प्राप्त की. उसने केवल कंप्यूटर की शिक्षा के लिये ट्यूशन ली. रितु ने कहा कि उसके पिता रंजन कुमार मिश्र से गाइड लाइन दिये.
उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. वह मेडिकल की पढ़ायी राजस्थान के कोटा से करेगी. रितु को अंग्रेजी में 83, हिंदी में 94, सामाजिक विज्ञान में 88, गणित में 94, विज्ञान में 88 तथा कंप्यूटर विज्ञान में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त की.