महगामा प्रखंड के श्रीमतपुर गांव की घटना
महगामा/हनवारा : महगामा थाना के श्रीमतपुर गांव में बुधवार को मात्र 11 कट्ठा जमीन के लिये चचेरे भाई ने डंडा से पीट-पीट कर भाई की जान ले ली. मृतक 65 वर्षीय रामेश्वर यादव पुत्र विष्णु यादव की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
श्रीमतपुर गांव में एक ही परिवार के अजबलाल यादव, ब्रह्मदेव यादव, घनश्याम यादव, प्रभाष यादव, परेदशी यादव विवादित 11 कट्ठा जमीन पर हल चला रहा था. इसका विरोध उसके चचेरे भाई रामेश्वर यादव ने किया. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट पर आ गया.
इसे बाद अजबलाल तथा उसके भाइयों ने लाठी-डंडा से पीट-पीट कर रामेश्वर की मौके पर ही हत्या कर दी. इस दौरान रामेश्वर यादव की पत्नी इंदू देवी भी घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष के अजबलाल, ब्रह्मदेव यादव, घनश्याम यादव, प्रभाष यादव, आठ वर्ष का परदेशी यादव व सुलेखा देवी भी इस घटना में घायल हो गयी. मारपीट की घटना की सूचना रामेश्वर यादव के पुत्र विष्णु यादव ने पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं विष्णु यादव के बयान पर दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सभी नामजद अभियुक्त फरार हैं.