हादसे में सात घायल, तीन गंभीर
Advertisement
सड़क दुर्घटना. पोड़ैयाहाट के भटौंधा मोड़ के पास बस व ऑटो में हुई टक्कर
हादसे में सात घायल, तीन गंभीर मोड़ पर निर्धारित रफ्तार (20 किमी) का पालन नहीं होने के कारण तेज रफ्तार ऑटो व बस की टक्कर में सात ऑटो सवार जख्मी हो गये हैं. सभी ऑटो सवार गोड्डा से सुरजाहू पर्व में शामिल होने भटौंधा जा रहे थे. इसमें चार की गंभीर स्थिति देख भागलपुर रेफर […]
मोड़ पर निर्धारित रफ्तार (20 किमी) का पालन नहीं होने के कारण तेज रफ्तार ऑटो व बस की टक्कर में सात ऑटो सवार जख्मी हो गये हैं. सभी ऑटो सवार गोड्डा से सुरजाहू पर्व में शामिल होने भटौंधा जा रहे थे. इसमें चार की गंभीर स्थिति देख भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के भटौंधा मोड़ के पास तेज रफ्तार बस व आॅटो की टक्कर में ऑटो सवार सात लोग घायल हो गये हैं. सभी ऑटो सवार सुजराहू पर्व में शामिल होने भटौंधा जा रहे थे. जो अलग-अलग जगहों के बताये जा रहे हैं. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. इस हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
हादसे के बाद बस व ऑटो चालक भागने में सफल हो गये. एसपी व एसडीपीओ की सूचना पर नगर व मुफस्सिल थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर खड़ी बस को जब्त करने की बात कही है.
ऑटो गोड्डा से सवारी लेकर भटौंधा जा रही थी. जबकि बस (बीआर 23 बी 1117)हंसडीहा की ओर से आ रही थी. भटौंधा मोड़ के समीप बस व ऑटो में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सदर अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए चार को भागलपुर रेफर किया गया है. हादसे में तीन वर्षीय बच्चा गौरव भी गंभीर रूप से घायल है. सिर मे चोट आयी है.डाक्टरों ने इलाज के बाद रेफर किया है.वहीं 30 वर्षीय विशेश्वरा देवी भी गंभीर रूप से घायल है.शरीर के अधिकांश भाग में चोंट आयी है.डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी घायलों का तत्परता से इलाज किया गया.
चिकित्सक टीम में डा दिलीप कुमार चौधरी, डा अनंत झा, डा के एन चौधरी व डा तारा शंकर झा समेत अस्पताल कर्मी तत्परता से घायलों का इलाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement