गोड्डा : सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अस्पताल के प्रथम तल्ला के महिला वार्ड में भरती मरीज की पुत्री से उचक्कों ने 5300 रुपये रखे पर्स उड़ा लिया है. घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की बतायी ता रही है. महिला वार्ड के बेड नंबर बीस में मयबिटी मरांडी भरती है.
उसकी देखरेख उसकी पुत्री निशा मुर्मू भी साथ रहती है. निशा मुर्मू ने बताया कि मां के दोनों हाथ में घाव होने पर बुधवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भरती कराया था. सुबह बाथरूम में स्नान करने गयी थी. इस क्रम में फ्रंट लाइन के सफाइकर्मी द्वारा महिला बाथरूम साफ करने की बात कहकर उसे निकलने को कहा गया.
निशा मुर्मू ने बताया कि महिला बाथरूम में उस वक्त सफाइ कर्मी व एक अन्य महिला रोगी बाथरूम में थी. अचानक किसी पुरुष के महिला बाथरूम में प्रवेश करने से दोनों हड़बड़ा कर बाथरूम से बाहर निकल गयी. बाथरूम के दरवाजे में फंसाकर रखा पर्स को भुलने के बाद तुरंत लेने के लिए बाथरूम में प्रवेश की तो पर्स गायब हो गया था. पर्स में 5300 सौ रुपये थे. वापस आकर महिला वार्ड में जानकारी दी तो वार्ड में अन्य मरीज व उनके परिजनों द्वारा पर्स को लेकर काफी खोजबीन की गयी. पर पर्स नहीं मिल पाया. बाद में महिला द्वारा पूरे मामले की जानकारी सदर अस्पताल के मैनेजर को दी.