रूसा शिक्षा के बुनियादी विकास के लिये जरूरी
Advertisement
कार्यशाला राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर बोले प्राचार्य
रूसा शिक्षा के बुनियादी विकास के लिये जरूरी गोड्डा : गोड्डा कालेज के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर एकदिवसीय कार्यशाला कॉलेज के साईंस भवन मे आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो जी के ठाकुर ने की. कार्यशाला का उदघाटन दीप जलाकर किया गया. प्राचार्य ने कार्यशाला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि रूसा राष्ट्रीय […]
गोड्डा : गोड्डा कालेज के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर एकदिवसीय कार्यशाला कॉलेज के साईंस भवन मे आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो जी के ठाकुर ने की. कार्यशाला का उदघाटन दीप जलाकर किया गया. प्राचार्य ने कार्यशाला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि रूसा राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतर शिक्षण संस्थानों को फंड प्रदान करती है. ताकि शिक्षण संस्थानों का समुचित ढंग से विकास किया जा सके.
बताया कि गोड्डा कालेज में भी बुनियादी विकास ढांचे को मजबूत करने के लिए रूसा द्वारा 12 वीं योजनावधि के लिये दो करोड़ की राशि प्रदत्त की गयी है. बताया कि उच्चतर शिक्षण संस्थानों की बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रूसा के तहत बनाये गये सेल अत्यंत उपयोगी है.नोडल पदाधिकारी डा पी के वर्मा ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रूसा मानव संसाधन विकास मंत्रालय व राज्य सरकार की स्पांसर योजना है. इसका मुख्य उद्देेश्य राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा के प्रति चेतना जगाना है.
ताकि समाज के सभी स्तरों पर उच्च शिक्षा का प्रसार हो. इसके माध्यम से आधुनिक व उपयुक्त शैक्षणिक टेक्नोलाजी का प्रयोग शैक्षिक आवश्यकतों को पूरा कराना है. कार्यक्रम का सफल संचालन कालेज के शिक्षक मनीष कुमार दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा विवेकानंद सिंह ने किया.
इस अवसर पर विवि के नोडल पदाधिकारी डा सुजीता सोरेन, जैक कंसलटेंट रूज करमकार,नोडल पदाधिकारी डा पी के वर्मा,महिला कालेज की प्रचार्य प्रो किरण चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अमरनाथ झा, नरेंद्र झा, ब्रजेश मिश्रा, रंजन बहादूर सहित कई गणमान्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement