बोआरीजोर : लीलातरी वन पंचायत के हरिपुर गांव में सोमवार को ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सेबेस्टियन हांसदा ने की. उन्होंने ने बताया कि बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों की ओर से हाहाजोर के चामू लोहार व जानकी लोहार के बीच में भूमि विवाद को खत्म कराने का काम किया गया है.
बैठक में पंचायती कर ग्राम प्रधानों द्वारा निर्णय लिया गया है कि दोनों पक्ष पहले की तरह जिस तरह से जोत करते हैं. उसी तरह से जुताई करें. दोनों पक्ष एक-दूसरे के जोत मामले में हस्तक्षेप ना करें. इस दौरान बाबूलाल मरांडी, अनपा किस्कू, पांडु मुर्मू, सोनालाल किस्कू आदि उपस्थित थे.