छह दिनों से डटे है अनशन पर
मेहरमा : अन्ना के समर्थन में छह दिनों से अनशन पर बैठे 75 वर्षीय रामलखन राम की तबीयत बिगड़ गयी है. फिर भी रामलखन अनशन पर डटे हैं. मंगलवार को मेहरमा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने मंगलवार को बीपी की जांच किया. बीपी 135/70 देखकर कहा कि स्थिति गंभीर है.
साथ ही उम्र के कारण और भी चिंता की बात है. श्री कुमार ने इस बात की जानकारी बीडीओ प्रदीप भगत को दी. श्री भगत ने किसी तरह श्री राम को अनशन तोड़ देने के लिये प्रेरित भी किया. लेकिन रामलखन राम ने नहीं माना. बीडीओ के निर्देश पर दो एएनएम रीना देवी व रीता देवी को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. डॉ प्रभात कुमार ने यह भी कहा कि जिस तरह की स्थिति बनी है, यदि अनशन नहीं तोड़ा तो बुधवार को स्थिति गंभीर हो सकती है. रामलखन का बीपी लो हो गया है.