कहा खराब सड़को को दुरुस्त करें ठेकेदार
Advertisement
खराब सड़कें बनी तो अधिकारी होंगे जिम्मेवार
कहा खराब सड़को को दुरुस्त करें ठेकेदार बैठक में उठाया धान क्रय केंद्र का मामला गोड्डा : जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओ का हाल जाना. मंगलवार को हुई बैठक में जुटे जिप सदस्यों ने सड़क व पेयजल मामले को प्रमुखता से उठाया. जुटे जिप सदस्यों […]
बैठक में उठाया धान क्रय केंद्र का मामला
गोड्डा : जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओ का हाल जाना. मंगलवार को हुई बैठक में जुटे जिप सदस्यों ने सड़क व पेयजल मामले को प्रमुखता से उठाया. जुटे जिप सदस्यों द्वारा विभाग से खराब सड़को को लेकर हिसाब मांगा. सदस्यों ने विभाग के अधिकारी को बनने के बाद खराब हो रही सड़को के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया. कहा कि आरईओ के ठेकेदार सड़क को बनाकर भगवान भरोसे छोड़ रहे है.
सड़क बनने के साथ टूटने लगती है. प्रतिनिधियों ने उन सडकों की सूची भी मांगी है. वही पोडैयाहाट के जिप सदस्य घनश्याम यादव ने पोड़ैयाहाट के मुहानी हरिजन टोला रोड के निर्माण की मांग रखी. कहा कि इसको लेकर पिछली बार चुनाव में मतदाताओ ने वोट बहिष्कार किये जाने का निर्णय लिया था. जल्द ही निर्माण कराये जाने की मांग की है.
धान क्रय केंद्र में खरीदारी का उठा मामला
वही बैठक में धान क्रय केंद्र का मामला भी सदस्यों ने उठाया. सदस्यो ने धान क्रय केंद्र के नाम पर हो रही खानापूर्ति को उठाया. कहा कि क्रय के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है. वास्तव में किसानों के धान को लेने की बजाय बिचौलियों का धान लिया जा रहा है. विभाग द्वारा पोड़ैयाहाट मे खरीदे गये लाभुकों की सूची मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement