लोहंडिया के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बोआरीजोर : लोहंडिया गांव के ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को इसीएल का कार्य पांच घंटे तक बंद करा दिया. उप मुखिया आशुतोष कुमार व पंसस अरुणा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण इसीएल के लोहंडिया साइट पहुंचे.
वेलोग यहां प्रदर्शन करते हुए काम को बंद करा दिया. बाद में आश्वासन मिलने के बाद ग्रामणों ने आंदोलन को वापस लिया.
पहुंचे इसीएल पदाधिकारी, दिया आश्वासन
ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किये जाने की सूचना मिलते ही लोहंडिया साइट पर इसीएल के सीजेएम गुणाधर पांडेय, जीएम एमके राव व वैक्तिक प्रबंधक एसए राव यादव पहुंचे. इनलोगों ने ग्रामीणों को समझाया और उनके साथ वार्ता की. इसमें इसीएल के पदाधिकारियों ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने और आंदोलन को वापस लिया. मौके पर ग्रामीण जलधर मंडल, संदीप पंडित, सुरेश प्रसाद, जाकीर अंसारी आदि उपस्थित थे.