ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बोआरीजोर भगैया मार्ग पर हीरो होड़ा सवार अनियंत्रित हो कर गिर गया, जिसमें वह घायल हो गया. घायल अमर कुमार को हरिदेवी रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं एक अन्य बाइक सवार रोहित कुमार को भी काफी चोटें आयी है. दोनों बोआरीजोर का रहनेवाले हैं.
आंगनबाड़ी केंद्र में हो बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति : बीडीओ: ठाकुरगंगटी . ठाकुरगंगटी बीडीओ शफीक आलम न अमरपुर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति देखकर बीडीओ श्री आलम ने सेविका एवं सहायिकाओं को फटकार भी लगायी. साथ ही सेविकाओं पर समय पर आंगनबाड़ी केंद्र आने, बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने का निर्देश भी दिया.