पोड़ैयाहाट के लाठीबाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया मतगणना कार्य में अनियमितता का आरोप
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही आराेप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को पौड़ैयाहाट प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रशासन पर ही चुनावी कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रामगढ़-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को प्रशासन ने लाठीबाड़ी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जीत की घोषणा डोमन पंडित के लिए की थी. लेकिन बुधवार को जब डोमन प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे तो बताया कि जीत उनकी नहीं बल्कि फुलेश्वर यादव की हुई है. प्रशासन ने फुलेश्वर को प्रमाण पत्र सौंपा है.
वहीं मामले में पौड़ैयाहाट बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है. जो प्रत्याशी जीता है उसे ही प्रमाण-पत्र दिया गया है. किसी और प्रत्याशी की जीत की घोषणा नहीं की गयी है.
इस दौरान ग्रामीणों व समर्थकों ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रखा और प्रशासन से न्याय की मांग की. इस दौरान सड़क के दाेनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा के निर्देश पर सड़क जाम हटाया गया. वहीं प्रत्याशी डोमन पंडित ने बताया कि इस बाबत एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा से बातचीत हुई है. उन्होंने दोबारा मतगणना कराने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं. जो प्रत्याशी जीता है उसे ही प्रमाण-पत्र दिया गया है. पहले किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी थी.
– कुमार अभिषेक सिंह, बीडीओ पोड़ैयाहाट