महगामा : महगामा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के व्यवहार से आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को 24 घंटे बाद धरना प्रदर्शन-समाप्त किया.
देर तक चली वार्ता के बाद बीडीओ को अपने ओछे व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से सभी सदस्यों से माफी मांगनी पड़ी. मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ ने पंसस के सवालों पर गुस्सा होकर बीच बैठक से उठ कर चले गये थे.
इससे आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ के खिलाफ मोरचा खोलते हुए प्रखंड परिसर में नारेबाजी करते हुए बीडीओं को विरमित किये जाने की मांग की. मामले को लेकर महगामा थाने में बीडीओ के खिलाफ 78/13 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.
जिला प्रशासन ने किया सकारात्मक पहल
आंदोलन को भांपते हुए डीसी के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम महगामा पहुंची. दोनो पक्षों के बीच तीन सूत्री मांग पत्र पर वार्ता संपन्न हुई. डीपीआरओ श्री सिंह ने मांग पत्र को डीसी से अवगत कराते हुए राज्य पंचायती राज पदाधिकारी के यहां मामले से अवगत कराये जाने की जानकारी दी.
श्री सिंह ने मामले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए धरनार्थियों की मांगें पूरी किये जाने से अवगत कराया. इस दौरान वार्ता पक्ष में प्रमुख शकीला खातून, प्रमुख अजय भगत, पूजा देवी, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.
मांगों से कराया अवगत
बीडीओ के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलनकारी पंचायत प्रतिनिधियों ने तीन सूत्री मांगों से डीपीआरओ को अवगत कराया. इसमें बीडीओ को शीघ्र विरमित करने, पंचायतों के निधि को पूरी तरह से संरक्षित करने का अधिकार प्रमुख को हस्तांरित करने, प्रखंड स्तर की संचिकाओं को प्रमुख से अनुमोदित करने संबंधी मांगों से अवगत कराया.