गिरिडीह : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार जयमंगल ने कहा कि देश को चलाने की क्षमता सिर्फ कांग्रेस व यूपीए में है. कांग्रेस ही जनता को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकती है. उक्त बातें उन्होंने बुधवार की शाम टावर चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि यूपीए वन एवं यूपीए टू के शासनकाल में विकास के कई कार्य हुए हैं. मनरेगा, फूड सिक्यूरिटी बिल, आधार कार्ड, सूचना का अधिकार समेत विकास की कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जात-पात की राजनीतिनहीं करती है. कांग्रेस ने तिरंगा के मान-सम्मान को बढ़ाया है.
कहा कि राहुल गांधी की यह सोच है कि किस तरह से आम जनता को फायदा पहुंचाया जाय. इसी सोच को कार्यरूप देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. श्री जयमंगल ने कहा कि भाजपा उन्मादी पार्टी है. भाजपा के कारण यूपी व एमपी में दंगा हुआ. जिन प्रदेशों में कांग्रेस का शासन है वहां की जनता शांतिपूर्वक तरीके से रह रही है.
उन्होंने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद को यहां के विकास से कोई मतलब नहीं है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है.
लेकिन उन समस्याओं के समाधान करने की दिशा में भाजपा सांसद ने कोई ठोस पहल नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गिरिडीह सीट से प्रत्याशी खड़ा करेगी और कांग्रेस की जीत के बाद वह सारे कार्य होंगे, जो यहां की जनता चाहती है. कहा कि देश में युवाओं का 28 करोड़ वोट है, जो कि लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण साबित होगा.
श्री जयमंगल ने कहा कि झारखंड में बगैर युवा नीति के ही युवा आयोग का गठन किया गया. कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार जनता के लिए बेहतर कार्य कर रही है. उक्त मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिन्हा छोटन, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष साबिर हुसैन लाडला, डॉ योगेन्द्र सिन्हा, बलराम यादव, अजय कुमार सिन्हा, धनंजय सिंह, यमुना शर्मा, दिनेश यादव समेत युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विदित हो कि रांची से चलकर युवा कांग्रेस का विकास रथ बुधवार को गिरिडीह पहुंचा. शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित किये गये.