ओके::200 बीघा में लगी धान की फसल सिंचाई के अभाव में मरी फ्लैग::मारखन के किसानों के लिये पंचायत चुनाव में उत्साह हुआ फीकातस्वीर: 16 मरा हुआ धान का फसल दिखाते किसान, 17 सिंचाई के अभाव में खेत में मरा फसल, 18 गांव के बुजुर्ग किसान जानकारी देते-किसानों के समक्ष खाने की समस्या खड़ी हुई-किसानों में घोर मायूसीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाकिसानों के लिये धान की फसल को उपजाना किसी उत्सव से कम नहीं होता है. लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मारखन पंचायत के किसानों का उत्साह फीका पड़ गया है. किसानों ने बताया कि मारखन पंचायत अंतर्गत कई गांव के किसानों की धान की फसल सिंचाई के अभाव में मर गयी. किसानों में इसको लेकर मायूसी है. बताया कि मारखन के पथवारा गांव के आस-पास की करीब 200 बीघा जमीन में लगी धान की फसल सिंचाई के अभाव में मर गयी. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. अब किसानों के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. क्या कहते हैं गांव के बुजुर्ग किसान पिछले कई वर्षों से लोस, विस व पंचायत चुनाव में वोट देते आ रहे हैं. लेकिन अब तक गांव गांव में किसान सिंचाई व्यवस्था से महरूम हैं. समय पर वर्षा नहीं होने के कारण खेतों में लगी धान की फसल मर गयी.-देवल मांझी (90 वर्ष), किसान——————————हर साल चुनाव आता है. कभी विधानसभा का चुनाव देखते हैं तो कभी लोकसभा का चुनाव में वोट देते हैं. जनप्रतिनिधि केवल कोरे वादे कर वोट लेकर चले जाते हैं. सिंचाई व्यवस्था की ओर कभी ध्यान नहीं दिया. पंचायती राज व्यवस्था में भी वोट दिये. लेकिन किसानों के खेत में ही धान मर रहे हैं.- विनोदी महतो (85 वर्ष) किसान.——————————-वर्ष 1977 से पथवारा के खपड़ैल स्कूल बूथ में वोट दे रहे हैं. अब तो पक्का भवन वाला बूथ में वोट देने जाते हैं. लेकिन सिंचाई सुविधा अब तक सुदृढ़ नहीं हो पायी. इस कारण धान की फसल मर गयी. खेतों में पानी के अभाव के कारण गेहूं की फसल भी नहीं होने की संभावना है.- तेजू महतो (78 वर्ष), किसान.
???::200 ???? ??? ??? ??? ?? ??? ?????? ?? ???? ??? ???
ओके::200 बीघा में लगी धान की फसल सिंचाई के अभाव में मरी फ्लैग::मारखन के किसानों के लिये पंचायत चुनाव में उत्साह हुआ फीकातस्वीर: 16 मरा हुआ धान का फसल दिखाते किसान, 17 सिंचाई के अभाव में खेत में मरा फसल, 18 गांव के बुजुर्ग किसान जानकारी देते-किसानों के समक्ष खाने की समस्या खड़ी हुई-किसानों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement