गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट मंजवारा गांव की 28 वर्षीय विवाहिता के साथ कुराबा गांव के टेंपो चालक पप्पू यादव ने छेड़खानी का प्रयास किया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. विवाहिता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.
इसे लेकर परिजनों ने पप्पू के घरवालों को जब पूरे घटना की जानकारी दी तो उन्होंने उल्टे गाली–गलौज शुरू कर दिया. शनिवार को पुन: विवाहिता के साथ आरोपित ने छेड़खानी का प्रयास किया.
इसे लेकर विवाहिता व उसके देवर ने आरोपित को पकड़कर चप्पल से उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच आसपास के लोग भी जुट गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित पप्पू वहां से भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.
इसके बाद पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया. नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि विवाहिता का बयान दर्ज कर मुफस्सिल थाने को मामले की जांच के लिए भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. परिजनों ने भी इस तरह की घटना को लेकर चिंता जाहिर की है. विवाहिता के देवर ने कहा विरोध करने पर मारपीट पर उतारु हो गया.