ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी पंचायत के मुखिया उमेश साह को ठाकुरगंगटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखिया श्री साह को रूंजी गांव में मुहर्रम के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले का आरोपित बनाया गया था.
इसी मामले की जांच करते हुए ठाकुरगंगटी थाना पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी बबनजी उपाध्याय ने कहा कि मुखिया पूर्व में भी दो मामले में वांटेड है. पुलिस को इसकी तलाश थी. इस मामले में एक और आरोपित संजय कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया है.