Advertisement
सुबह छह बजे से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह छह बजे से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक में जुटे लोगों ने यह निर्णय लिया है. सुबह से ईदगाह जाने वाले नमाजियों को लेकर नो इंट्री के प्रस्ताव पर एक दिन के लिये मुहर लगायी गयी […]
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह छह बजे से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक में जुटे लोगों ने यह निर्णय लिया है. सुबह से ईदगाह जाने वाले नमाजियों को लेकर नो इंट्री के प्रस्ताव पर एक दिन के लिये मुहर लगायी गयी है.
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कंचन कुमारी भुदौलिया ने की. इस दौरान सदस्यों द्वारा ईदगाह एवं मसजिद के समीप पानी के टैंकर आदि के सप्लाई को लेकर भी चर्चा की. इस पर नगर पंचायत की ओर से आये अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने समय पर पानी उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही अन्य दिनों में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का टिप्स जुटे लोगों ने दिये.
नपं अध्यक्ष द्वारा सड़कों के किनारे लगाये गये अवैध जाम को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के तरीकों पर चर्चा की. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी जगह का चयन कर पार्किंग स्थल बनाये जाने पर जोर दिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय, थाना प्रभारी पासकल टोप्पो सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी व शहरवासी काफी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement