गोड्डा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन मोहनपुर गांव की छह वर्षीय नाबालिग के साथ हुये दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित घर में ताला लगा कर फरार हो गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस आरोपित की खोजबीन कर रही थी.
थाना प्रभारी जेड अलि ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है, आज जेल भेजा जायेगा.मालूम हो कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को गांव के ही रमेश कुमार मुर्मू ने अंजाम दिया था. इसको लेकर थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. कांड के अनुसंधानकर्ता दिनेश कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी.