प्रसव के बाद हुई महिला की मौत
गोड्डा : सदर अस्पताल में रविवार को प्रसव के बाद महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. परिजन इस घटना के लिए चिकित्सक डॉ उषा सिंह व नर्स को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. उनका आरोप था कि प्रसव के बाद महिला की उचित देखभाल नहीं की गयी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला
रौतारा मुहल्ले के रहनेवाले मसुदन राउत ने अपनी पत्नी रूबी देवी को शनिवार देर रात प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. सुबह बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही रूबी की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में महिला रोगियों के साथ नर्स व अन्य सहकर्मी उचित व्यवहार नहीं करते हैं.
;mso-hansi-font-family: "4C Gandhi";mso-bidi-language:HI;mso-no-proof:no’>की ओर से मृतक को आश्रितों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की.