नौकरी दिलाने के लिए बुलाया गया था गोड्डा
कडिया नदी के पास अपराधियों ने गला रेता
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कडिया नदी के पास मंगलवार शाम 22 वर्षीय युवक शंभुनाथ मंडल की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया. घायल युवक जामताड़ा जिले के सियाटांड का रहनेवाला बताया जाता है.
युवक के पिता का नाम किशुन कुमार मंडल है. जानकारी के अनुसार, देवघर के मुकेश कुमार मंडल नामक युवक ने नौकरी का झांसा देकर शंभुनाथ को गोड्डा बुलाया था. इस क्रम में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया है.
भाग कर जान बचायी : युवक गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी डेढ़ किमी तक भागते हुए कारगिल चौक तक पहुंचा. जहां टाइगर मोबाइल के जवान कुंदन की नजर उस पर पड़ी. जवान कुंदन ने घायल को सदर अस्पताल तक पहुंचाया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
कलम से खिल कर दी जानकारी
अस्पताल में दाखिला के बाद जख्मी शंभुनाथ ने हाथ में कलम लेकर आंख बंद करते हुए कागज पर लिख कर अपना नाम व पता की जानकारी दी. लिखे गये नंबर से संपर्क साध कर पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी है. यहां तक की युवक ने इशारे से राशि छीनने की भी जानकारी दी है.
कागज पर आधे–अधूरे अक्षर से लिख कर यह जानकारी दी कि वह देवघर के पेट्रोल पंप के निकट रहने वाले मुकेश कुमार मंडल के कहने पर गोड्डा आया था. उसे नौकरी का लालच दिया गया था. अपराधियों ने देर शाम घटना को अंजाम दिया.
हालत खराब, रेफर
युवक की हालत देख कर चिकित्सकों ने रेफर करने का मन बना लिया है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अजय झा, मंटू टेकरीवाल आदि ने देख कर भागलपुर भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि युवक की हालत गंभीर है.