17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व डीसी को भेजा शिकायत पत्र

गतिरोध जारी: गोड्डा प्रमुख की मनमानी के खिलाफ उपप्रमुख सहित 18 पंचायत समिति सदस्य हुए एकजुट सदस्यों ने की आपात बैठक प्रमुख पर लगाया रंगदारी व पंचायत के विकास कार्यो को अवरुद्ध करने का आरोप गोड्डा : गोड्डा प्रखंड में प्रमुख द्वारा विकास कार्यो को ठप करने का आरोप पंचायतों के कुल 18 पंसस ने […]

गतिरोध जारी: गोड्डा प्रमुख की मनमानी के खिलाफ उपप्रमुख सहित 18 पंचायत समिति सदस्य हुए एकजुट
सदस्यों ने की आपात बैठक
प्रमुख पर लगाया रंगदारी व पंचायत के विकास कार्यो को अवरुद्ध करने का आरोप
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड में प्रमुख द्वारा विकास कार्यो को ठप करने का आरोप पंचायतों के कुल 18 पंसस ने लगाया है. सदस्यों द्वारा बुलायी गयी आपात बैठक में सदस्यों ने प्रमुख पर आरोप लगाया कि प्रमुख द्वारा रंगदारी करते हुए पंचायत के विकास कार्यो को बाधित करने का काम किया जा रहा है. इसका पंसस सदस्यों ने एक स्वर में विरोध किया. इस दौरान सदस्यों एक प्रस्ताव लेकर बीडीओ व डीसी को शिकायत पत्र देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला
पांडु बथान पंचायत भवन में उप प्रमुख सरस्वती देवी की अध्यक्षता में पंस सदस्यों की आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक के दौरान उपस्थित 18 पंसस ने प्रमुख द्वारा प्रखंड में गत दिनों लगातार बैठक के दौरान दबंगई व रंगदारी कर बीडीओ पर धौंस दिखाते हुए विकास कार्यो को बाधित करने का आरोप लगाया.
प्रस्ताव में 23 फरवरी का जिक्र कर बीआरजीएफ व 13 वें वित्त आयोग के आवेटन को सही ठहराया गया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रमुख द्वारा राशि के आवंटन अपने समर्थकों को करने की साजिस के असफल हो जाने पर 30 मार्च को बीडीओ को पत्र लिखकर प्रमुख ने पूर्व के सात पंचायतों की राशि को रद्द करने व सहायक लेखापाल को हटाने का दबाव डाला. कहा कि इस तरह का कार्य लगातर जारी है. प्रमुख की मनमानी को देखते हुए पंसस सदस्यों ने अविलंब कार्रवाई की मांग पदाधिकारी से की है.
सदस्यों में ये थे उपस्थित
हस्ताक्षर करने वाले पंसस सदस्यों में जगरनाथ महतो, छोटलाल टुडू , दयंमती देवी, सुशीला किस्कू, अनिता किस्कू, गौर चंद्र दत्त, ब्रजेश विक्रम, दिवाकर पंडित, कुंदन कुमार सोरेन, किरण वर्मा, परतीसिया सोरेन, मरांगमय किस्कू, जुगनू देवी, अशोक मांझी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सोहेल अहमद, मंजू देवी, शशिधर, देवलाल किस्कू तथा मुखिया संजय सिंह के नाम शामिल है.
पतना : उपायुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर 6 अवैध रूप से संचालित क्रशर मशीनों को सील किया है.
छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी फेंकुराम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान व वन विभाग के टीम शामिल थी. डीएमओ फेंकुराम ने बताया कि पतना प्रखंड के मंगलाडीह मौजा में संचालित क्रशर मशीन तिरंगा स्टोन वर्क्‍स, कुंदन सिंह क्रशर, मुन्ना सिंह, संजीव सिंह व वादे पहाड़ स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज स्टोन वर्क्‍स सहित कुल 6 क्रशर मालिकों द्वारा अवैध रूप से क्रशर चलाया जा रह था.
जिसमें छापेमारी कर मशीनों को सील कर दिया गया है. प्रदूषण बोर्ड के श्री पासवान ने बताया कि इन क्रशर मालिकों के पास प्रदूषण बोर्ड की ओर से एनओसी नहीं दी गयी है. बावजूद ये लोग क्रशर मशीन का संचालन कर रहे थे. छापेमारी लगातार जारी रहेगी.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अवैध क्रशर व खदान को लगातार अभियान चलाकर सील करवाया जा रहा है. सील तोड़कर जबरदस्ती कार्य करने वाले के उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें