मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाली रैली, कहा
गोड्डा : प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले समाहरणालय व जिला शिक्षाअधीक्षक कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने गुरुवा को धरना- प्रदर्शन किया. प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले आक्रोशित शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये.
इसका नेतृत्व शिक्षक नेता चक्रधर यादव व संयोजक ईश्वर हेंब्रम ने किया. शिक्षकों ने डीएसइ कार्यालय के पास से रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षकों की पंक्ति एक किमी से अधिक लंबी थी. शिक्षकों ने डीसी वापस जाओ आदि के नारे लगाये.
शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
रैली में शामिल हो कर दो हजार शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखायी.