-आंधी व बारिश के कारण 33 केवी में आयी खराबी-नहीं चले घरों के मोटर-लोगों को पानी की भी हुई समस्या-शहर के कई एटीम में जेनरेटर लगाये गयेतसवीर: 01 एटीएम के बाहर लगा जेनेरेटर प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार को सब-स्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद भी अभी तक बिजली बहाल नहीं की गयी है. रविवार देर रात आये आंधी-तूफान से विद्युत व्यवस्था और भी चौपट हो गयी है. महगामा से पथरगामा तथा गोड्डा के बीच 33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण दिन भर बिजली व्यवस्था प्रभावित रही. दूसरे दिन भी शहरवासियों को बिजली नहीं मिल पायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नये ट्रांसफॉर्मर को चढ़ाने के बाद चार्ज करने के क्रम में तेजी से आये आंधी व बारिश के कारण 33 केवी में खराबी आ गयी. जिसे ठीक करने के लिए विभाग के आधे दर्जन कर्मी दिन भर लगे रहे. लेकिन देर शाम तक खराबी का पता नहीं चल सका. विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि फॉल्ट को दुरुस्त करने के बाद ही गोड्डा विद्युत सब स्टेशन को 33 केवी से लाइन की सप्लाइ की जा सकेगी तथा लगाये गये नये ट्रांसफॉर्मरों को चार्ज किया जाना संभव है……………………………………………बिजली गुल होने से परेशानी36 घंटे से विद्युत व्यवस्था ठप रहने से शहरवासियों का हाल बुरा है. बिजली गुल होने से घरों के मोटर नहीं चल पा रहे हैं. इस कारण लोगों को पानी की भी समस्या हो गयी है. कई लोगों को तो दूर से पानी ढो कर लाना पड़ा. वहीं गरमी से दिन भर लोग हलकान रहे. हालांकि तेज आंधी-तूफान के बाद शहरवासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली. ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल दिखे. वहीं शहर के एटीएम में जेरनेटर उपलब्ध करा दिया गया है. ताकि लोगों को राशि निकासी में परेशानी न हो.
ओके::फ्लैग-अब 33 केवी में आयी खराबी
-आंधी व बारिश के कारण 33 केवी में आयी खराबी-नहीं चले घरों के मोटर-लोगों को पानी की भी हुई समस्या-शहर के कई एटीम में जेनरेटर लगाये गयेतसवीर: 01 एटीएम के बाहर लगा जेनेरेटर प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार को सब-स्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद भी अभी तक बिजली बहाल नहीं की गयी है. रविवार देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement