ठाकुरगंगटी : प्रखंड मुख्यालय चौक पर लगे ट्रांसफॉर्मर 10 दिनों से खराब है. इस कारण हरिदेवी रेफरल अस्पताल में अंधेरा छाया है. बता दें कि इसी ट्रांसफॉर्मर से अस्पताल के अलावा प्रखंड मुख्यालय को बिजली की आपूर्ति की जाती है.
इसके खराब होने से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हुआ है. अस्पताल के कार्यालय प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि विभाग को इस बारे में लिखित जानकारी दी गयी है. प्रतिदिन अस्पताल में आठ से 10 प्रसव कराये जाते हैं. शाम होते ही अस्पताल में अंधेरा हो जाता है. यदि जल्द ही इस विषय पर पहल नहीं की जाती है, तो अस्पताल चलाना मुश्किल हो जायेगा.