गोड्डा. सदर प्रखंड के तेलडीहा संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 26 मार्च को किया जायगा. यह जानकारी लाहंती सदस्यों ने दी.
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान गोड्डा. बुधवार को शहरी क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वार्ड पार्षद वेणु चौबे ने कहा कि गरमी का मौसम आते ही विभाग द्वारा बहाना बना कर लगातार बिजली क टौती की जा रही है.
उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह विभाग को समय पर बिजली बिल चुकाने के बाद भी बिजली कटौती करने का नया नौटंकी विभाग द्वारा किया जा रहा है. श्रीमति चौबे ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है.