गोड्डा : प्लस टू विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकू द प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीइओ शिवचरण मरांडी व संयोजिका सह प्राचार्य रजनी किशोरी झा ने किया. श्री मरांडी ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी काफी जरूरी है. खेल से मन स्वस्थ रहता है.
शारीरिक फिटनेस के लिए खेलना जरूरी है. प्राचार्य श्री झा ने बताया कि इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्लस टू विद्यालय, बालिका उवि, लुकलुकी उवि के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर प्लस टू विद्यालय का कब्जा रहा. उप विजेता लुकलुकी उवि बना. वहीं कबड्डी में बालिका उच्च विद्यालय की टीम ए विजेता व टीम बी उप विजेता बनी.
इन्होंने मारी बाजी
बालक वर्ग : 100 मीटर दौड़ में ललन कुमार, प्रमोद कुमार, महेश महतो, 200 मीटर दौड़ में मिथुन मंडल, साइमन मरांडी, विजय कुमार, गोला फें क में साइमन मरांडी, मिथुन मंडल, अजय कुमार, चक्का फेंक में विष्णु कुमार, मिथुन मंडल, अजय कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे.
वहीं बालिका वर्ग : मीटर दौड़ में ललिता कुमार, पुतुल कुमारी, सोनम कुमारी, 100 मीटर दौड़ में काजल कु मारी, सोनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, म्यूजिकल चेयर रेस में ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.
सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
प्लस टू सभागार में सफल प्रतिभागियों को डीइओ श्री मरांडी, प्राचार्य श्रीमती झा व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया गया. श्री सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को खेल कूद में भाग लेना चाहिए. पढ़ाई करने के साथ खेलना भी अत्यंत जरूरी है. मंच संचालन शिक्षक माधव चंद्र चौधरी कर रहे थे. मौके पर वरीय शिक्षक अभिमन्यु प्रसाद श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद सज्जन झा, सेवानिवृत्त शिक्षक सह रेफरी दीपनारायण साह, संतोष कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे.