Advertisement
लक्ष्मी लाडली कन्यादान योजना में अनियमितता उजागर
गोड्डा : लक्ष्मी लाडली कन्या दान योजना के चयन में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. डीडीसी ने मामले की जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है. सूची में 30 से 40 प्रतिशत लाभुकों के चयन में गड़बड़ी पायी गयी है. बीपीएल सूची को आधार मान कर चयन किया गया. जिसमें नियमों की […]
गोड्डा : लक्ष्मी लाडली कन्या दान योजना के चयन में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. डीडीसी ने मामले की जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है. सूची में 30 से 40 प्रतिशत लाभुकों के चयन में गड़बड़ी पायी गयी है. बीपीएल सूची को आधार मान कर चयन किया गया. जिसमें नियमों की अनदेखी कर लाभुकों का चयन किया गया. मंगलवार को हुई जांच के बाद डीसी को संबंधित मामले की रिपोर्ट भेजी गयी है.
क्या है मामला
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों का चयन कर सूची को अनुमोदित कराने के लिए जिला परिषद में भेजा गया था. जिला परिषद सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी थी. अनुमोदन के लिए सूची को तीन दिन तक लंबित रखा गया था. पर इस बीच जांच में गड़बड़ी पायी गयी. फर्जी बीपीएल क्रमांक को सूची में चढ़ा कर गलत ढंग से लाभुकों का नाम स्वीकृति के लिए चढ़ाया गया था. ऐसा मामला प्रखंड के बुढ़ीकु रा पंचायत के बुढ़िकुरा गांव, डुल्लू व अमरपुर पंचायत के सरकंडा व भतडीहा पंचायत के बेलारी गांव में देखने को मिली है.
पंचायत प्रतिनिधि भी हैं मामले में लापरवाह
मालूम हो कि सूची का चयन पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा के बाद ही की जाती है. पूरी सूची में कहीं उप मुखिया तो कहीं पंचायत समिति तो कहीं मुखिया की अनुशंसा के बाद ही लाभुकों का चयन हुआ. पंचायत प्रतिनिधि कैसे मामले पर अनुशंसा करते हैं, यह भी जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच होने के बाद अनियमितता का खुलासा हुआ.
‘‘ गड़बड़ी की आशंका को लेकर ही चयनित लाभुकों की सूची को रोका गया था. जांच में गड़बड़ी उजागर हुई है. यह गंभीर मामला है. आगे जांच कर सभी दोषियों पर आरोप तय किया जाना चाहिए.’’ सुमित्र सिंह, जिला परिषद सदस्य, गोड्डा पूर्वी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement