31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा की पिटाई का

-जांच के नाम पर खानापूर्ति-अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई -प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में तीन छात्राओं की पिटाई मामले में विभाग के अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति ही की जा रही है. घटना के तीन दिनों बाद कोई पदाधिकारी विद्यालय में जांच को पहुंचा. प्रखंड के एरिया इंस्पेक्टर रामानंद सिंह ने विद्यालय में […]

-जांच के नाम पर खानापूर्ति-अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई -प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में तीन छात्राओं की पिटाई मामले में विभाग के अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति ही की जा रही है. घटना के तीन दिनों बाद कोई पदाधिकारी विद्यालय में जांच को पहुंचा. प्रखंड के एरिया इंस्पेक्टर रामानंद सिंह ने विद्यालय में जा कर जांच की. इस दौरान बारी-बारी से एरिया इंस्पेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं का बयान दर्ज किया. वहीं आरोपी शिक्षिका पिंकी गुप्ता से भी एरिया इंस्पेक्टर ने पूछताछ की. पीडि़त छात्रा मालती मुर्मू, किरण कुमारी व नीलम कुमारी से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली. हालांकि जांच के बाद भी शिक्षिका पर खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. वार्डन ने मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपे जाने का हवाला देते हुए अधिकारी ने कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ लिया. अब देखना यह होगा क्या इस मामले में कार्रवाई होती है या अन्य मामलों की तरह रफा दफा कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें