नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा कचहरी के पास के शनि देव मंदिर व सांई बाबा मंदिर परिसर को सजाने-संवारने को लेकर नगर पंचायत चरणबद्ध कार्य कर रहा है. रविवार को मंदिर के आस-पास स्वच्छता बनाये रखने के लिए सफाई के बाद वृक्षारोपण किया गया. नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व वरीय अधिवक्ता सर्वजीत झा ने परिसर में कई वृक्ष लगाये. इसके पूर्व मंदिर के पुजारी परमेश्वर गौड़ ने पारंपरिक पूजा-अर्चना कर गंगाजल का छिड़काव किया. नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आंवला, अशोक सहित कई छायादार वृक्ष लगाये गये हैं. नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जगह को व्यवस्थित कर समतलीकरण किया गया है. अब चहारदीवारी का निर्माण होगा. परिसर में प्रवेश के लिए सीढ़ीनुमा रास्ता बनाया जाना है. इस दौरान अधिवक्ता राजकुमार घोष, तनुज दुबे, केशव देव, एन होदा, नगर पंचायत कर्मी भास्कर आदि उपस्थित थे. ———————————तस्वीर : 01 नगर अध्यक्ष वृक्षारोपण करते, 02 पौधारोपण करते वरीय अधिवक्ता व अन्य
ओके::शनि देव व सांई बाबा मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा कचहरी के पास के शनि देव मंदिर व सांई बाबा मंदिर परिसर को सजाने-संवारने को लेकर नगर पंचायत चरणबद्ध कार्य कर रहा है. रविवार को मंदिर के आस-पास स्वच्छता बनाये रखने के लिए सफाई के बाद वृक्षारोपण किया गया. नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व वरीय अधिवक्ता सर्वजीत झा ने परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement