-शहर के शिवालयों को सजाया गया-बरात में देवघर के कलाकारों द्वारा झांकी निकाली जायेगी-सैकड़ों श्रद्धालु होंगे शामिलसंवाददाता, गोड्डा महाशिवरात्रि से पूर्व सोमवार को स्थानीय रत्नेश्वनाथ धाम मंदिर में पंडा व पुरोहित समाज की महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ को उबटन लगाया. इस दौरान बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने मंगल गीत गा कर तमाम रस्म पूरी की. पूनम झा एवं पति मदनमोहन झा का गंठबंधन कर कासा भंुजने की प्रक्रिया को संपन्न किया. इस दौरान शोभा देवी, पामा देवी, पदमा देवी, शकंुतला देवी, सोनी देवी, नीलू देवी मौजूद थी. सज गया मंदिर, आज निकलेगी बाबा की बरातमहाशिवरात्रि को लेकर रत्नेश्वरनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है. मंगलवार की शाम सात बजे बाबा की बरात निकलेगी. बरात झांकी में शामिल होने के लिए देवघर से आये कलाकारों द्वारा भूत-प्रेत, स्वर्ग लोक आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा. शहर में कई श्रद्धालु बरात में शामिल रहेंगे. वापसी के बाद मंदिर में भोज के रूप में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. यहां भी होंगे कार्यक्रमशहर के बाबूपाड़ा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर चित्रगुप्त समाज की ओर से पूजन कार्य किया जायेगा. नगर थाना, पुलिस लाइन, धमसांय, पोड़ैयाहाट सिंहेश्वर नाथ धाम, गुड़मेश्वनाथ, कष्टहरनी नाथ सहित जिले भर के तमाम बाबा मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जायेगी. ———————————————-तस्वीर: 38 में कासा भंुजायी, 39 गीत गाती महिलाएं, 40 बाबा मंदिर की
ओके::बाबा को लगा उबटन, आज निकलेगी बरात
-शहर के शिवालयों को सजाया गया-बरात में देवघर के कलाकारों द्वारा झांकी निकाली जायेगी-सैकड़ों श्रद्धालु होंगे शामिलसंवाददाता, गोड्डा महाशिवरात्रि से पूर्व सोमवार को स्थानीय रत्नेश्वनाथ धाम मंदिर में पंडा व पुरोहित समाज की महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ को उबटन लगाया. इस दौरान बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने मंगल गीत गा कर तमाम रस्म पूरी की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement