गोड्डा. गांधी मैदान में मंगलवार को नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के सफ ल अभ्यर्थियों की बैठक होगी. सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में विलंब किया जा रहा है.
मंगलवार को जिले के तमाम सफल अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुट कर आवश्यक निर्णय लेकर आगे की रणनीति बनायेंगे. इस दौरान सफल अभ्यर्थी अजय कुमार महतो, पंकज कुमार मंडल, राजेशचंद्र, हेमलता मरांडी, रीतलाल पंडित, पानेश्वर मरांडी आदि मौजूद थे.