पथरगामा : पथरगामा के गांधीग्राम स्थित विवेकानंद स्कूल के स्थापना दिवस पर रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय निदेशक अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस मौके पर श्री कुमार ने कहा सुदूर गांव के बच्चों को शिक्षित करना स्कूल का कर्तव्य है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक समाज सेवा संघ रांची के अध्यक्ष डॉ सुनील, डॉ दुवराज महतो, बीके अरविंद, ज्ञानस्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे, रंजीता तिवारी, करूणाकर, अभिराज आदि मौजूद थे. वहीं स्कूली बच्चों में रितेश, राज, आर्यन, सुदीप, अभिषेक, नीतीश, आदित्य, विकास, रोशन, सुमन, जूली, पायल, नूतन, अंजलि, अंतरा, हर्ष, सुदीप आदि मौजूद थे.