बसंतराय: प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवों क ो छह माह से वेतन नहीं मिल पाया है. इस बात से आक्रोशित पंचायत सचिव ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर के समक्ष काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत सचिव रूपेश कुमार द्वारा किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसी द्वारा वर्ष 2014-15 के इंदिरा आवास योजना को पूर्ण नहीं करने को लेकर पंचायत सचिवों के वेतन पर रोक लगा दी गयी थी. इस मामले में पंचायत सचिवों का कहना है कि योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा है.
पंचायत सचिवों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौदह पंचायत के सचिव को छह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार के भरण पोषण में परेशानी हो रही है. पंचायत सचिव ऋण लेकर दाल-चावल, आटा खरीदने को विवश हैं. कर्ज में डूबे पंचायत सचिवों की सुधी लेने वाला काई नहीं हैं. बच्चों का स्कूल फीस तक नहीं दे पा रहे हैं. अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो पंचायत सचिव आंदोलन को बाध्य होंगे. इस दौरान पंचायत सचिव करमचंद हांसदा, गरीब हरिजन, इकबाल अहमद, जलील अहमद, आलोक कुमार झा, सूर्य मोहन प्रसाद, बिहारी साह, अरविंद साह, बंशीधर महतो, राकेश चौधरी, सरोज दास, अमित सोरेन आदि मौजूद थे.