–पोड़ैयाहाट विधायक को सौंपा ज्ञापन नगर प्रतिनिधि, गोड्डा उर्दू टेट सफल अभ्यर्थी संघ की ओर से रविवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को ज्ञापन सौंपा गया है. उर्दू टेट अभ्यर्थी संघ के मो याकूब अंसारी व मो नूर नबी अंसारी ने बताया कि झारखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 4401 रिक्त पदों के लिए वर्ग 1-5 में 790, वर्ग 6-8 में 1181 यानी कुल 1971 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं. जिसकी संख्या कुल रिक्त पदों की संख्या से आधे से भी कम है. बताया कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में उर्दू की सभी 4401 रिक्त पदों को प्राथमिक विद्यालयों में दर्शाते हुए केवल वर्ग 1-5 के सफल अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. इस नियुक्ति में वर्ग 6-8 के सफल अभ्यर्थियों को वंचित रखा गया है. जबकि 4401 रिक्त पदों में वर्ग 1-5 तथा वर्ग 6-8 दोनों का पद शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि उर्दू के ये 4401 सृजित पत्र संयुक्त बिहार वर्ष 1999 के समय के ही है. बिहार सरकार द्वारा योजना मद अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए उर्दू सहायक शिक्षकों का कुल 15000 पद सृजित किये गये थे. जिसमें झारखंड के कोटे में कुल 4401 पद आया. इस बात का उल्लेख बिहार सरकार के सेकेंडरी प्राथमिक शिक्षा विभाग के पत्रांक 7/नि1-41/98/वि: 1300 दिनांक 17/11/1999 में है. विधायक से पहल करने की मांगउर्दू टेट सफल अभ्यर्थियों ने पोड़ैयाहाट विधायक श्री यादव से पहल करने की मांग की है. ताकि उर्दू टेट अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में इंसाफ मिल सके. इस दौरान मो जमशेद आलम, मो अजमल अहमद, मो साह आलम, मो शाहजहां, मो फारूख आलम, मो अबु सलाम, नाजनीन आरा, मो जाहिद आलम, मो अब्दुल मजिद, मो रमजानी अली, मो सलीम उद्दीन, अब्दुल बारी, मो महमूद आलम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके::सरकार व शिक्षा विभाग की कार्यशैली से उर्दू टेट सफल अभ्यर्थियों में रोष
–पोड़ैयाहाट विधायक को सौंपा ज्ञापन नगर प्रतिनिधि, गोड्डा उर्दू टेट सफल अभ्यर्थी संघ की ओर से रविवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को ज्ञापन सौंपा गया है. उर्दू टेट अभ्यर्थी संघ के मो याकूब अंसारी व मो नूर नबी अंसारी ने बताया कि झारखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 4401 रिक्त पदों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement