-जमकर साधा भाजपा पर निशाना-देशव्यापी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को गरीब विरोधी बताया -शिक्षक बहाली में स्थानीय लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया तसवीर: 02 बोलते प्रदीप यादव व उपस्थित झाविमो सदस्य व नेता प्रतिनिधि, गोड्डा केंद्र व प्रदेश की सरकार से किसी का कोई भला नहीं होने वाला है. प्रदेश की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों व निजी कंपनियों को लाभ देने के लिए बनी है. यह बातें पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव ने शुक्रवार को कही. श्री यादव पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने बहुमत की सरकार को जिस मिजाज से चुना है, उनकी आकांक्षाएं अधूरी रहने वाली है. बताया कि सरकार शुरुआती दिनों में ही अपना रंग दिखा रही है. शिक्षक बहाली में स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है. वहीं शिक्षक बहाली में सरकार का रवैया लोगों के सामने है. विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार ने जो देशव्यापी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पारित किया है वह गरीब विरोधी है. कहा कि सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस अध्यादेश को पारित किया है. कहा कि भाजपा के राज-काज में बेतहाशा गरीबी व बेरोजगारी बढ़ेगी. सरकार विकास के नाम पर गरीबों को सिर्फ सब्ज-बाग दिखा रही है. इससे किसी का भला नहीं होने वाला है. बताया कि आने वाले दिनों में जनता की इच्छा के विपरीत सरकार का रवैया है. कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार के काम-काज के विरोध में सभी दलों के साथ मिल कर व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा. इस दौरान झाविमो के जिलाध्यक्ष धनंजय यादव केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अमर टेकरीवाल, संजीव आनंद, कुंदन ठाकुर, दिलीप सिंह, दिलीप साह, अमरेंद्र कुमार अमर, शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
ओके::फ्लैग-पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने प्रेस वार्ता की, कहा
-जमकर साधा भाजपा पर निशाना-देशव्यापी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को गरीब विरोधी बताया -शिक्षक बहाली में स्थानीय लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया तसवीर: 02 बोलते प्रदीप यादव व उपस्थित झाविमो सदस्य व नेता प्रतिनिधि, गोड्डा केंद्र व प्रदेश की सरकार से किसी का कोई भला नहीं होने वाला है. प्रदेश की सरकार गरीबों के उत्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement