मामला : गांधीग्राम में दुर्घटना में हुई युवक की मौत का
गोड्डा : सदर अस्पताल में भरती अज्ञात युवक की मौत सोमवार की रात इलाज के क्रम में हो गयी. इलाज के दौरान युवक की पहचान नहीं हो पायी थी, मगर मौत के बाद परिजन अस्पताल पहुंचकर पथरगामा थाना के लखनपहाड़ी गांव के गोपाल कृष्ण उर्फ शिवम कुमार झा के रूप में की गयी है.
परिजनों ने मौत का दूसरा कारण होने की आशंका जतायी है. इसे लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है.
पहुंचे ग्रामीण व परिजन
युवक के बड़े भाई आनंद शंकर के साथ लखनपहाड़ी के ग्रामीणों ने अस्पताल आकर इसकी जानकारी ली. भाई तथा सगे संबंधियों ने बताया कि युवक की मौत के पीछे दुर्घटना नहीं अन्य कारण हो सकता है. दुर्घटना पर आशंका जाहिर करते हुए बड़े भाई आनंद तथा संबंधी त्रिलोकी झा ने कहा कि दूसरा घायल अजय कुमार जैसे ही गोपाल के मौत की जानकारी पाया, अस्पताल से सुबह ही फरार हो गया.
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मौत का अन्य कारण हो सकता है. चिकित्सा ने इलाज के दौरान गोपाल के मुंह से झाग निकलने की बात कही थी. इसे लेकर चिकित्सकों की टीम ने बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही परिजनों ने थाना को भी मामले से अवगत कराया है. हांलांकि पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होने की बात कही गयी है.
क्या है मामला
रविवार की रात अस्पताल में गोपाल के साथ–साथ दो अन्य युवक को भरती कराया गया था. पुलिय ने भरती कराये जाने के बाद दो की पहचान पथरगामा थाना के साबेजोडा गांव निवासी अजय कुमार तथा विजय साह के रूप में की थी. जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पायी. अस्पतालकर्मियों के मुताबिक रविवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गोड्डा से गांधीग्राम जा रहे थे.
इस दौरान दुर्घटना के बाद रात को ही उन्हें भरती कराया गया. भरती के बाद अजय कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया था, जबकि गोपाल झा व विजय कुमार का इलाज अस्पताल में ही चल रहा था. अखबार में अज्ञात युवक के बारे में छपने के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल जाकर इसकी जानकारी ली. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.