सुंदरपहाड़ी : राष्ट्रपति के आगमन की सूचना पर बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर जलाशय के विस्थापित काल्हाजोर जंगल के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करने जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामहरिश निराला ने दर्जनों पुलिस बल के साथ पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को तिरिल टोला के पास से गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
देर शाम के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने छोड़ दिया. सुंदर जलाशय परियोजना के विस्थापित के 300 लोग शामिल थे. इसमें प्रखंड के बडा पोखर देवनाथपुर, जामूंडी, बड़ा धाना, दालगोडा, मोडाबथान, भालभिट्ठा, डुमरिया के विस्थापित ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति के समक्ष अपनी समस्या सुनाना चाह रहे थे.
विस्थापितों में मेरी हांसदा, झुटु टुडु, निकोलम टुडू, विंदेश्वर टुडू, संझला टुडू, प्राण हेंब्रम, इतवारी सोरेन, मोहनसोरेन, मुंशी टुडू आदि मौजूद थे.