गोड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा के 27 वें स्थापना दिवस पर शहर के मेला मैदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू दीप प्रज्वलित कर व झंडोत्तोलन कर किया. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन झामुमो द्वारा राज्य की नयी राजनीतिक दिशा व दशा तय करेगा.
यह सूबे को एक नया संदेश देने का काम करेगी. झामुमो राज्य में चुनाव के लिए तैयार है. जनता चुनाव के लिए तैयार रहे. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन कु मार, कय्युम अंसारी, संजीव सिंह, हीरालाल मंडल आदि मौजूद थे. इधर कार्यक्रम में आरकेस्ट्रा पार्टी ने संताली सहित फिल्मी गाने के साथ छोटा नागपुरी गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया
नहीं शामिल हुए दिग्गज
सम्मेलन में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी सहित अन्य नेताओं को शामिल होना था. लेकिन देर शाम तक वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे.