गोड्डा/पोड़ैयाहाट : झुंड से बिछड़े हाथी ने शुक्रवार को पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलियाटीकर, वेलडांग व सुगाबथान गांव में मौत का तांडव मचाया. आक्रोशित हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला व एक को घायल कर दिया.
गजराज के शिकार तेलियाटीकर गांव के जीतलाल राम, वेलडांग के 25 वर्षीय उपेंद्र गोस्वामी, सुगाबथान के हेमलाल मुर्मू की मौत हो गयी. वहीं दांड़ै शिवनगर का 27 वर्षीय युवक नीतेश कुमार सिंह हाथी की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल का इलाज किया गया जा रहा है.
शौच कर रहे जीतलाल को कुचला व फोटो खींचने पर उपेंद्र की ले ली जान
बताया जाता है कि गुरुवार की रात झुंड से बिछड़ा एक हाथी पाकुड़ की ओर से चल कर सुंदरपहाड़ी के रास्ते पोड़ैयाहाट पहुंच गया. हाथी रात भर पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांव में रहने के बाद शुक्रवार की सुबह तेलियाटीकर गांव में तालाब के पास आराम कर रहा था. शौच कर रहे जीतलाल राम की नजर आराम कर रहे हाथी पर पड़ी. वह हो हल्ला करने लगा.
इस पर आक्रोशित हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहां से हाथी पोड़ैयाहाट के वेलडांग टांगाटोला पहुंचा. हाथी को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गये. उपेंद्र गोस्वामी हाथी का फोटो खींचने लगा. इससे हाथी क्रोधित हो गया और उसकी ओर लपका. भागने के क्रम में उपेंद्र रास्ते में गिर गया. इस बीच हाथी उसे सूंढ़ से उठा कर जमीन पर पटक दिया व पैर से दबा दिया. देखते ही देखते युवक की जान चली गयी.
सुगाबथान में रोजगार सेवक काे मार डाला : देर शाम सुगाबथान के बहियार में हेमलाल मुर्मू गजराज का शिकार हो गया. हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला. हेमलाल रोजगार सेवक था. वह पोड़ैयाहाट के सुगाबथान गांव में रहता था. जानकारी होने पर वन विभाग की टीम पोड़ैयाहाट पहुंच गयी थी.
मृतक के परिजनों को मिला 25-25 हजार : सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस व जिला वन पदाधिकारी अरविंद कुमार दल बल के साथ गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की. डीएफओ अरविंद कुमार ने दोनों मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25-25 हजार व घायल को 15 हजार रुपये दिया.
डीएफओ ने कहा कि हाथी के ड्राइव के लिए बंगाल से टीम बुलायी गयी है. इस दौरान रेंजर श्रीनिवासी दुबे, वनपाल राजेंद्र झा, रतन सिन्हा, वनरक्षी अमित कुमार आदि थे. खबर लिखे जाने तक मृतक हेमलाल मुर्मू के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल सका था.