स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत हुई बैठक
Advertisement
65 हजार लोगों से फीडबैक लेने का लक्ष्य निर्धारित
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत हुई बैठक 31 अगस्त तक चलेगा ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण गोड्डा : डीआरडीए सभागार में डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत हुई बैठक में डीडीसी ने कहा कि जिले में एक से 31 अगस्त तक स्वच्छ […]
31 अगस्त तक चलेगा ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण
गोड्डा : डीआरडीए सभागार में डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत हुई बैठक में डीडीसी ने कहा कि जिले में एक से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण चलाया जा रहा है. इस सर्वेक्षण का अभिन्न अंग नागरिकों से ऑन लाइन प्रतिक्रिया लेना है. इसमें एंड्राइड मोबाइल यूजर से एप डाउनलोड कराते हुए फीडबैक लिया जाना है. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित अभियान में गाडइ लाइन के अनुसार जिले में कम से कम 65 हजार फीडबैक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले काे उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक एप डाउनलोड कराते हुए नागरिकों का फीडबैक लेने का निर्देश दिया. सभी ई मैनेजर को निर्देश दिया कि सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों,
कोचिंग सेंटर, बस पड़ाव, अस्पताल आदि संस्थान पर आवश्यक गतिविधि करते हुए न्यूनतम दो हजार प्रति प्रखंड अपने स्तर से ऑनलाइन एप के माध्यम से फीडबैक कराना सुनिश्चित करें. मौके पर डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विवेक सुमन, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीएम सुशील दास, सीटी मैनेजर, यूनिसेफ सदस्य आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement