Advertisement
गंगासागर बांध के जीर्णोद्धार पर लघु सिंचाई विभाग करेगा काम
गोड्डा : गोड्डा के दो महत्वाकांक्षी परियोजना की स्वीकृति सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर मिली है. बसंतराय प्रखंड के समुद्रा बांध के जीर्णोद्धार कार्य के साथ महगामा के गंगासागर बांध के लिए राजमहल कोल परियोजना सीएसआर के तहत एक करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये खर्च करेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की […]
गोड्डा : गोड्डा के दो महत्वाकांक्षी परियोजना की स्वीकृति सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर मिली है. बसंतराय प्रखंड के समुद्रा बांध के जीर्णोद्धार कार्य के साथ महगामा के गंगासागर बांध के लिए राजमहल कोल परियोजना सीएसआर के तहत एक करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये खर्च करेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर दोनों ही योजना को करीब तीन वर्ष पूर्व ही सूची में लेकर योजना को जमीन पर उतारने का काम किया था.
समुद्राबांध के साथ गंगासागर बांध के जीर्णोद्धार को लेकर गोड्डा समाहरणालय के विकास शाखा ने स्वीकृति देकर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को भेज दिया है. दोनों ही कार्य ई-निविदा के माध्यम से पूरा होगा. समुद्रा बांध के जीर्णोद्धार से क्षेत्र के करीब पांच सौ हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई की व्यवस्था हो पायेगी. वहीं गंगासागर से महगामा व आसपास के करीब हजार एकड़ भूमि पर पटवन का कार्य होगा.
झमरिया बीयर से 254 हेक्टेयर होगी सिंचित
ठाकुर गंगटी के बहुप्रतिक्षित झमरिया बीयर का काम दो करोड़ पचास लाख की लागत से पूरा किया जाना है. प्रशासनिक स्वीकृति में बताया गया है कि इस बीयर के निर्माण के बाद 254 हेक्टेयर खरीफ व रवि फसल को सिंचित किया जा सकेगा. इस योजना में इनसीडेंट ऑफ कास्ट 98688 प्रति हेक्टेयर होगा. लघु सिंचाई विभाग इस वर्ष 2018- 19 में कार्य प्रारंभ कर 20 तक रकापूरा करेगा.
तरडीहा बराज की सिंचाई क्षमता 567 हेक्टेयर होगा
पथरगामा प्रखंड के तरडीहा गांव के पास तरडीहा बराज के निर्माण का कार्य सुंदर नदी पर किया जायेगा. सरकार की ओर से 16.20 करोड़ की राशि दी गयी है. 2022 में पूर्ण होने वाली परियोजना में जल संग्रहण 155 वर्ग किमी है. सिंचाई क्षमता 567 हेक्टेयर होगी. जिसमें 567 हेक्टेयर की खरीफ फसल को सिंचित किया जा सकेगा. नदी में कुल 75 मीटर लंबा बराज बनाया जायेगा, जिसकी ऊंचाई पांच मीटर की होगी.
बराज में कुल सात गेट लगाये जायेंगे. पानी संग्रहण की क्षमता 7.388 क्यूसेक लीटर पानी की व्यवस्था होगी. जहां इसके लिये 13.4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. तरडीहा वितरणी की लंबाई, 4778 मीटर व लघु नहर की लंबाई 9310 मीटर की होगी. इससे क्षेत्र के तरडीहा, महेशलिट्टरी, सरैया, चौरा, घटकुरावा, रामसुदरिया, परसवना व पंजरार के गांव के किसानों के खत तक पानी जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement