Advertisement
पादरी ने बेटी का धर्मांतरण कराया, पत्नी का 10 साल से कर रहा है यौन शोषण, पीड़ित ने एसपी से लगायी गुहार
राजाभिट्ठा के चमन हांसदा ने एसपी से लगायी गुहार, कहा फादर क्लाइमेंट बेसरा ने ही चमन का अनीता के साथ करायी थी शादी चमन ने लगाया आरोप : 2005 से ही उनकी पत्नी के साथ बना रखा है नाजायज संबंध आरोपी क्लाइमेंट बेसरा अगिया मोड़ चर्च में थे फादर, फिलहाल गिरिडीह स्कूल में हैं पदस्थापित […]
राजाभिट्ठा के चमन हांसदा ने एसपी से लगायी गुहार, कहा
फादर क्लाइमेंट बेसरा ने ही चमन का अनीता के साथ करायी थी शादी
चमन ने लगाया आरोप : 2005 से ही उनकी पत्नी के साथ बना रखा है नाजायज संबंध
आरोपी क्लाइमेंट बेसरा अगिया मोड़ चर्च में थे फादर, फिलहाल गिरिडीह स्कूल में हैं पदस्थापित
गोड्डा/रांची : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के धमनी गांव में चमन हांसदा ने अगिया मोड़ चर्च के पूर्व फादर पर अपनी बेटी का धर्मांतरण कराने व पत्नी के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन देकर फरियाद लगायी है.
चमन ने एसपी से उनकी पत्नी से नाजायज संबंध बनाने व यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. चमन ने पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह से कहा कि उनका विवाह क्लाइमेंट बेसरा ने ही वर्ष 2005 में चर्च की ही अनिता सोरेन से कराया था. इसके बाद से ही उनके घर में चर्च के फादर का आना-जाना लगा रहा. शादी के बाद भी क्लाइमेंट बेसरा ने उनकी पत्नी का लगातार यौन शोषण किया व अभी भी प्रलोभन देने की बात करता है.
चमन को दी गयी थी जान से मारने की धमकी : आवेदन में कहा गया है कि जब उन्होंने ने इसका विरोध किया तो फादर के ही आदमी अनिल बरसा मरांडी ने उन्हें जान मारने की धमकी दी. एक बार मारने का प्रयास भी किया. इसके बाद से वह काफी डरा-सहमा है. हांसदा आज 10 साल से इस मामले में लड़ाई लड़ रहे हैं.
मेरी अनुपस्थिति में करा दिया था मेरी बेटी का धर्मांतरण : चमन हांसदा ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी थी, जिसकी दीक्षा पूर्व में करा दी गयी थी.
यह दीक्षा का काम पिता के उपस्थिति में होना चाहिए था, लेकिन फादर क्लाइमेंट बेसरा ने किसी और को धर्म पिता खड़ा कर दीक्षा करा दी. हालांकि बाद में उनकी बेटी की भी मौत हो गयी. इससे ही पिता आहत है व दोषी फादर पर की कार्रवाई की मांग कर रहा है.
साजिश के तहत स्कूल से हटाये गये थे स्कूल के लिपिक : चमन हांसदा संत जोसेफ उच्च विद्यालय बरमसिया में लिपिक थे. आरोप है कि साजिश के तहत ही श्री हांसदा को स्कूल के लिपिक पद से हटाया गया था. जिसकी लड़ाई वह कोर्ट में भी लड़ रहे हैं.
फरियादी चमन हांसदा ने आवेदन दिया है. मामला गंभीर है. पहले तो केस दर्ज कर इसकी जांच की जायेगी. घटना से वह सदमे में हैं. जो भी दोषी होगा कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
-राजीव रंजन सिंह, एसपी, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement