17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर ढेर, तीन उग्रवादी गिरफ्तार

छतरपुर (पलामू) : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पंचायत के हिंसागडुंडुर में पुलिस ने मुठभेड़ में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर को मार गिराया. मुठभेड़ रविवार रात करीब 11:45 से 1:30 बजे तक चली. मारे गये एरिया कमांडर में चतरा का रहनेवाला पवन, गढ़वा निवासी चंदन कुमार और पाटन के नावाजयपुर […]

छतरपुर (पलामू) : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पंचायत के हिंसागडुंडुर में पुलिस ने मुठभेड़ में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर को मार गिराया. मुठभेड़ रविवार रात करीब 11:45 से 1:30 बजे तक चली. मारे गये एरिया कमांडर में चतरा का रहनेवाला पवन, गढ़वा निवासी चंदन कुमार और पाटन के नावाजयपुर का रहनेवाला अमरजीत है.

वहीं, मुठभेड़ में घायल उग्रवादी लल्लू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य उग्रवादी विकास पासवान और एक नाबालिग को भागने के क्रम में पकड़ा गया. उग्रवािदयों के पास से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किये गये हैं. पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा मुठभेड़स्थल पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी : काला पहाड़ पंचायत के हिंसागडुंडुर जंगल में टीपीसी के सबजोनल कमांडर निशांत जी और गिरेंद्र जी के दस्ता के रुके होने की जानकारी पुलिस को मिली. इसी सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची,
छतरपुर में टीपीसी के तीन…
तो टीपीसी उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 150 राउंड गोली चलायी. पुलिस के दबाव को देखते हुए टीपीसी के उग्रवादी भाग खड़े हुए. दस्ता में करीब 24 की संख्या में उग्रवादी थे. बाद में सर्च अभियान के दौरान घायल उग्रवादियों को पकड़ा गया.
कोट
गिरफ्तार उग्रवादियों में लल्लू सिंह, विकास पासवान व एक नाबालिग शामिल है. तीनों को घायलावस्था में पकड़ा गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान एक एके-47, दो एसएलआर, दो थ्री नट थ्री राइफल और एक मैगजीन बरामद की गयी है. इसके अलावा खाने-पीने का सामान भी उग्रवादी छोड़कर भाग गये. पुलिस अब भी इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
इंद्रजीत महथा, एसपी, पलामू
काला पहाड़ पंचायत के हिंसागडुंडुर जंगल में पुलिस से मुठभेड़
टीपीसी उग्रवादियों के जुटे होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, उग्रवादी चलाने लगे गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 150 राउंड गोली चलायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें